संवाददाता राजेश कुमार मुंडा।
रांची (झारखंड)। दिनांक 23 जनवरी 2024 को आदिवासी जन परिषद की बैठक करम टोली धूमकुडिया सभागार में प्रेम शाही मुंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक का संचालन महासचिव प्रकाश मुंडा ने किया। इस बैठक में कहा गया आदिवासियों पर हो रहे लगातार अत्याचार, शोषण व दमन और एक तरफ अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में देश की आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं बुलाकर आदिवासी समाज को नीचा दिखाने का काम किया गया है। आदिवासी समाज को पूरे देश में अपमान करने के काम किया गया है। इस प्रकरण से आदिवासी जन् परिषद दुखी है और कड़ी निंदा करती है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के लोग सरना स्थल पर चुपके से मिट्टी चुराकर के राम मंदिर निर्माण में ले जाया जा रहा है। दूसरी तरफ आदिवासियों का अपमान किया जाता है। इसको आदिवासी जन परिषद बर्दाश्त नहीं करेगा। आदिवासियों के धार्मिक हमले के साथ-साथ पर राजनीतिक हमले एवं आदिवासियों की जमीन पहनई, भूमिहारी, खुट कट्टी गैरही, महतोय नौकराना जमीन पर पूरी तरीके से लूटी जा रही है। इस पर चिंतन की गई। इस राज्य में आदिवासी जमीन लूट पर बाहरी माफिया तत्व, उद्योगपति, जमीन दलालों के द्वारा लूटी जा रही हैऔर कहा गया कि आदिवासी के धार्मिक जमीन पर पथरगडी एवं बोर्ड लगाकर धार्मिक जमीन पर चिन्हित करेगी और कब्ज़ा करेगी।
इस बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित-
1. झारखंड जना अधिकार मंच के द्वारा 4 फरवरी 2024 की आहुत आदिवासी एकता महारैली को आदिवासी जन परिषद पूर्ण समर्थन करती है क्योंकि आदिवासियों के वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए आदिवासियों को यूनाइटेड होना जरूरी है। आदिवासी समाज को तोड़़क तत्वों (डिवाइडेड फोर्स )से सावधान रहने की जरूरत है। आदिवासी समाज को तोड़ा गया तो निश्चित रूप से जनसंख्या घटेगा और आदिवासियों की आरक्षण समाप्त होगी और पांचवी अनुसूची और छठी अनुसूची पर भी घोर प्रभाव पड़ेगा। झारखंड में आदिवासी एकता और आदिवासी विचारधारा की जो बात करेगा वही झारखंड में राज करेगा इसलिए आदिवासी समाज से अपील करती है कि आदिवासियों की चट्टानी एकता के लिए मोराबादी पहुंचे। क्योंकि अभी वक्त की मांग है कि आदिवासीयों के चौतरफा हमले के खिलाफ एकता होना जरुरी है।
2. आदिवासी जन परिषद के द्वारा 25 फरवरी 2024 को सिल्ली विधानसभा के अंतर्गत पतरहातु मैदान में एकदिवसीय आदिवासी अधिकार महासम्मेलन का आयोजन आहूत की गई है। इस सम्मेलन में राजभर के आदिवासी के संगठनों के अगुवा शामिल होंगे। इसकी सफलता के लिए तैयारी समिति का भी गठन किया गया। जिसमें प्रधान महासचिव अभय भुत कुंवर रांची जिला अध्यक्ष सावना मुंडा, सिदाम सिंह मुंडा अध्यक्ष आदिवासी जन परिषद पांच परगना क्षेत्रीय कमेटी मुची राय मांझी अध्यक्ष सिल्ली प्रखंड कमेटी कमेटी, सुंदर सिंह मुंडा लखी चरण सिंह मुंडा, अनिल सिंह मुंडा यदि को बनाया गया है।
3. 11 फरवरी 2024 को तमाड़ में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक एवं वन भोज की आयोजन आहूत की गई है। इस बैठक में प्रधान महासचिव अभय भूट कुंवर महासचिव प्रकाश मंडा रांची जिला अध्यक्ष सवाना सिंह मुंडा प्रदीप करमाली, सेलिना लकड़ा, मूची राम मांझी, संगीता टोप्पो, जेनिता तिग्गा, उमेश लोहरा, सोमरा मुंडा, सुन्दर सिंह मुंडा, जयदेव भगत संतोष मुंडा, सुरेंद्र कालिंदी, संजीव वर्मा, राजीव लकड़ा, धीरज मुंडा, मेघनाथ मुंडा आदि शामिल हुए।