संवाददाता अशोक मुंडा।
रामगढ़ (झारखंड)। दिनांक 26/01/2024 रामगढ़ जिला के पतरातू प्रखंड अंतर्गत हेहल के मां छिन्नमस्तीका स्पंज आयरन फैक्ट्री में सांकी पंचायत अंतर्गत हरमादाग गांव के निवासी हरिनाथ बेदिया उम्र 35 वर्ष की मृत्यु फैक्ट्री में काम करने के उपरांत हो गई थी। जिनके तीन छोटी-छोटी बच्चियां एवं एक बेटे हैं, कि देख रहे क्यों भरम पसंद करने वाला हरिनाथ बेदिया के अलावे और कोई नहीं था।
हरिनाथ बेदिया की मृत्यु के बाद फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा इलाज करने अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन ईलाज के दौरान ही उसकी मृत्यु हो थी। उसके बाद इनके शव को घर भेज दिया गया था। जिससे ग्रामीण एवं फैक्ट्री में काम कर रहे हैं मजदूरों ने इसके विरोध में फैट्री प्रबंधन से मुवाअजा की मांग करते हुए फैक्ट्री गेट में हरिनाथ बेदिया के शव को रखकर उनके परिवार एवं बाल बच्चों के भरण पोषण के लिए उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे। जिससे प्रबंधक के द्वारा उचित मुआवजा नहीं देने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की ओर से परिवार के भरण पोषण एवं बच्चों की पढ़ाई लिखाई साथ ही साथ मृतक की पत्नी को पेंशन जैसे सुविधा देने की बात को लेकर अड़े हुए थे। और स्थानीय पुलिस एवं बड़कागांव विधानसभा के विधायक अंबा प्रसाद भी पहुंच कर फैक्ट्री के प्रबंधक से बात करने की प्रयास किया, लेकिन प्रबंधक के द्वारा उचित मुआवजा नहीं मिलने पर लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अड़े रहे।