संवाददाता गेंदालाल माकोडे।
धामनोद (धार)। दिनांक 25 जनवरी 2024, क्रांतिवीर जननायक भगवान टंटिया भील के 182वा जन्मोत्सव पर उनकी कर्मस्थली पातालपानी में 26 जनवरी 2024 शुक्रवार को सांस्कृतिक सामाजिक दीक्षा का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। शपथ विधि समारोह में बिरसा ब्रिगेड के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश पेंदाम महाराष्ट्र उपस्थित रहकर बिरसा ब्रिगेड के अनुयायियों को शपथ दिलाई जायेगी। बिरसा ब्रिगेड के अनुयायियों द्वारा अधिक से अधिक समाज जनो को कार्यक्रम में उपस्थित/भाग लेने का आव्हान किया गया है।