संवाददाता गेंदालाल माकोड़े।
दिनांक 12 मार्च 2024,
धामनोद (धार)। महाराणा पुंजा भील जन कल्याण संगठन मध्यप्रदेश इन्दौर के द्वारा रतलाम जिला कार्यकारणी का गठन हेतु विचार-विमर्श स्वरूप 10 मार्च रविवार को रतलाम में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में प्रदेश स्तरीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह भूरिया सेवानिवृत्त डीएसपी, उपाध्यक्ष शंकरलाल सेवानिवृत्त डीएसपी और भीमसिंह मोहनिया सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता जल संसाधन, सचिव लूणा भूरिया पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक रक्षा अभियंता सेवा, संरक्षक रमेश मावी सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, रतनलाल भाबर सेवानिवृत्त सहायक महा प्रबंधक बीएचईएल तथा सरदारपुर के भारतसिंह खराडी के साथ ही रतलाम के वीरसिंह राणा, किशन सिंगार, कैलाश देवडा, रमेश गुंडिया, शैतानसिह हालात, कैलाश निनामा और समाज के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। सामाजिक उत्थान विषय पर चर्चा कर जिला कार्यकारिणी का गठन हेतु 31 मार्च रविवार को बैठक आयोजित कर गठन किया जाना तय किया जाकर अधिक से अधिक समाज जन उपस्थित रहने का आग्रह किया गया।