प्रदेश संवाददाता अशोक मुंडा
30/04/2025
झारखण्ड
सरायकेला खरसवां जिले के चाण्डिल अनुमंडल अंतर्गत झिमड़ी गाँव की रहने वाली रीता महतो के रहस्यमयी तरीके से धर्म परिवर्तन कर शादी एवं हथियार के दम पर जबरन घर से तस्लीम अंसारी द्वारा उठाकर ले जाने का खबर डुमरी विधायक जयराम महतो को मिलते ही भुक्तभोगी की माँ एवं ग्रामीणों से प्राप्त होने के बाद मामले को जयराम कुमार महतो ने संज्ञान में लिया है।
घटना की जानकारी लेने के बाद जयराम महतो ने महामहिम राज्यपाल, झारखंड महोदय से फ़ोन कॉल के माध्यम से अवगत कराया है । स्थानीय थाना प्रभारी से भी बात हुई है| इसके साथ ही जमशेदपुर एसएसपी (गृह प्रखंड बगोदर) कौशल किशोर को भी इस विषय में पीड़िता एवं उनके परिवार को न्याय एवं सुरक्षा देने हेतू टेलीफोनिक बात की है।
माननीय सांसद जमशेदपुर बिद्युत बरन महतो से भी सम्बंधित विषय को लेकर बात किया है।
रीता महतो की माँ से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतीत होता है यह कुकृत्य बेहद ही ख़ौफ़नाक एवं संदेहास्पद है।ऐसे संगीन आपराधिक कृत्य कतई स्वीकार्य नहीं। टाइगर जयराम महतो ने प्रशासन से मांग किया है कि बिना कोई लापरवाही बरते उक्त घटना की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच करने के लिए विशेष टीम गठित करे एवं दोषियों पर शख्त से शख्त कार्रवाही करे ।निर्दोष लोगों को तंग न करें ,अन्यथा ऐसी घटनाएं राज्य में अशांति एवं शौहार्द बिगाड़ने का काम करेंगी |आज टाइगर जयराम महतो के आदेश पर JLKM पार्टी के 5 सदस्य टीम ईचागढ़ विधानसभा पूर्व प्रत्याशी एवं कोलहान अध्यक्ष तरुण महतो के नेतृत्व ने महामहिम राज्यपाल से मुलाक़ात करेंगे।