HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के आव्हान पर मण्डलेश्वर, धामनोद, धरमपुरी में भील प्रदेश बनाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

संवाददाता गेंदालाल माकोडे़। धामनोद/धार : भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के आव्हान पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मंडलेश्वर जिला खरगोन को महेश्वर तहसील क्षेत्र के आदिवासीयों, धरमपुरी जिला धार के राजस्व अनुभाग में तहसीलदार धरमपुरी और धामनोद टप्पा तहसील में नायब तहसीलदार को बड़ी संख्या में आदिवासीयों के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों ने माननीय राष्ट्रपति महोदया, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री नई दिल्ली के नाम 15 जुलाई मंगलवार को भील प्रदेश बनायें जाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने हेतु भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा द्वारा पदाधिकारीयों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।


Post a Comment