गृह मंत्री अमित शाह का जयपुर दौरा
संवाददाता नाथूलाल सालवी
दिनांक 16/07/2025
झल्लारा । गृहमंत्री अमितशाह के जयपुर यात्रा के दृष्टिगत दादिया (वाटिका), जयपुर में दिनांक 17.07.2025 को प्रस्तावित राजस्थान दौरे में आमजन को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए सलूंबर जिले से आवश्यक बसों की व्यवस्था गई है।आयोजन में आमजन के बसों से संबंधित जिले से प्रस्थान से लेकर संबंधित बस के पुनः संबंधित जिले में कार्यक्रम समाप्ति पर लौटने तक निरन्तर मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित की गई हे।सलूंबर से झल्लारा मंडल अध्यक्ष हितेश जोशी भबराना मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह चौहान विधानसभा संयोजक गोपाल सिंह प्रभारी जसवंत सिंह चौहान सहप्रभारी विक्रम सिंह चुंडावत लैंप्स अध्यक्ष भेरा भाई मानपुर कचरू भाई कल्याण लैंप्स अध्यक्ष किशोर सिंह कराकला झल्लारा मंडल सचिव राजू भाई जोशी एससी मोर्चा अध्यक्ष मंडल भबराना जगदीश सालवी ने हरिझंडी दिखाकर बस रवाना की।