संवाददाता अनिल कुमार हांसदा।
बोकारो (झारखंड)। दिनांक 10/01/2024 गोमिया विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांव ग्राम अइयर में धूमधाम के साथ आदिवासी संथालों का सबसे महान् पवित्र पर्व धूमधाम के साथ मनाने को लेकर आदिवासी संथालों का बैठक जुग जाहेर थान सरना स्थाल में दिलीप सोरेन के अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में अइयर गांव के तमाम आदिवासी संथाल समाज के लोग मुख्य प्रधान एवं मांझी व्यवस्था के मांझी हाड़म लोग उपस्थित हुए और बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आदिवासी सोहराय पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण पूजा है। जिसमें पांच दिनों तक संस्कृति नाच गाने के साथ बकरा, मुर्गा और सुवार का बलि दिया जाता है। घर घर में बेटी बहन और दामाद साथ में दुर दुर से घनिष्ठ मेहमान लोगों को आमंत्रित किया जाता है। विभिन्न प्रकार का खाना जैसे मुर्गा का खिचड़ी और चरपा पतड़ा पीठा बना कर मेहमान लोगों को खिलाया जाता है। तीसरा दिन गांव में सामूहिक रूप से बैल को ढोल नगाड़ों के साथ नचाया जाता है। विषेश रूप आदिवासियों का इष्ट देवता मरांग बुरू, लीटा गोंसांई, पिलचू हाड़ाम पिलचू बुढ़ी ,लुगू बाबा लूगु आयो और ग्राम देवता साथ में घर का कुल देवताओं का पूजन-अर्चन किया जाता है। आज से ही गांव का सभी घर और मुहाल्ले को साफ सफाई करने का सबको हिदायत दिया गया है। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित सुनिल कुमार मांझी, अजय मरांडी, नकुल हांसदा, रुपलाल मूर्मू, रामेश्वर सोरेन, मानीराम मांझी, अनिल हांसदा, रसीद मरांडी, दिलीप सोरेन, मोतीलाल मांझी, ईश्वर मांझी, तालो मांझी, एवं सैकड़ों गांव के नवजवान लोग उपस्थित हुए।