संवाददाता नाथूलाल सालवी
दिनांक 14/05/2025
सलूंबर - सलूंबर जिले के भबराना गांव में मोटर चोरी का हड़कंप नहीं मिटा है। मंगलवार रात को चोरों द्वारा एक मोटर चोरी करने का अंजाम सामने आया है। मोटर बोरवेल में थी।
भेरू सिंह पिता कुर सिंह मंडी वाडा के कृषि खेत पर मोटर बोर में लगी हुई थी। चोरों ने पहले मोटर से लगे कनेक्शन तार को काटा फिर मोटर बोरिंग से निकाली व लेकर फरार हो गए। भैरू सिंह बुधवार सुबह खेत पर गया तो तार और बोरिंग का ढक्कन खुला पाया गया और मोटर नहीं होना पाया। मोहल्ले के वार्ड पंच महेंद्र सिंह गोपावत को मोटर चोरी का अवगत कराया। गोपावत ने पुलिस चौकी भबराना में सूचना दी और मौके पर मौका मुआयना करवाया।