संवाददाता अशोक मुंडा।
रामगढ़ (झारखण्ड)। दिनांक 16/01/2024 रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड अंतर्गत चोकाद पंचायत के खखरा में धारा फॉल टुसु परब सह पौष मेला मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी, विधायक रामगढ़ श्रीमती सुनीता चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी नरेश मुण्डा द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया।
धारा फॉल का विकास करना पहली प्राथमिकता-
मौके पर चौधरी जी मेले में उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए धारा फॉल के सुंदरीकरण वह महिमा का बखान करते हुए कहा की धारा फॉल का विकास करना पहली प्राथमिकता है। वहीं कार्यक्रम के बतौर विशिष्ट अतिथि नरेश मुण्डा ने अपने संबोधन के दौरान स्थल को सुंदरीकरण में अपने स्तर से सहयोग करने की बात कही। इससे पूर्व मेला समिति अध्यक्ष जयनाथ मुण्डा, सचिव बद्रीनाथ किस्कु, कोषाध्यक्ष मंसू हेम्ब्रम, संयोजक दिनेश हेम्ब्रम के नेतृत्व में आगत अतिथियों का स्वागत बैज लगाकर और पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
मौके पर चौकाद समेत कई जगह से आए आकर्षक टुसू का आनन्द मंदार की थाप पर झूमर नृत्य की प्रस्तुति स्थानीय महिला एवं पुरुषों द्वारा किया गया। वहीं मेले में आए मुख्यअतिथि और विशिष्ट अतिथि समेत लोगों ने धारा फॉल में मत्था टेकर पूजार्चना की गई। कार्यक्रम का संचालन जयनाथ मुण्डा ने किया। मौके पर गीता देवी प्रमुख गोला, सरस्वती कुमारी जिला परिषद सदस्य, दिनेश कुमार महतो, रूपा देवी मुखिया चौकाद, अविनाश कुमार उप मुखिया चोकाद, मनोरंजन महतो पंचायत समिति सदस्य, चरित्र मुण्डा, गणेश मुण्डा, कुणाल मुण्डा, जगतु मुण्डा, दीपक मुण्डा, विकास मुण्डा, गोविन्द मुण्डा, तुलेश्वर महतो सहित हजारों की संख्या में लोग और मिहिर चन्द मुण्डा आदि शामिल रहे।