Type Here to Get Search Results !

Comments

पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

प्रदेश स्तरीय भील समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन, अलग-अलग जिलों से पहुंचे युवक युवतियों ने दिया परिचय

संवाददाता गेंदालाल माकोडे़।

धामनोद (धार)। दिनांक 22 जनवरी 2024 झाबुआ में परिचय सम्मेलन 21 जनवरी 2024 रविवार को प्रारम्भ स्व. दिलिप सिंह भूरिया पूर्व सांसद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली पारम्परिक नृत्य गान के साथ कार्यक्रम स्थल उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पहुचीं। सर्वप्रथम आदिवासियों के क्रांतिकारी जननायकों वीर योद्धाओं को माल्यार्पण एवं पारम्परिक छाग डाल कर पुजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।





कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन की केबिनेट मंत्री माननीया सुश्री निर्मला भूरिया, झाबुआ के विधायक डॉ विक्रांत भूरिया, थांदला विधायक विरसिंह भूरिया, सरदारपुर विधायक प्रतापसिह ग्रेवाल, पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, शान्तिलाल बिलवाल भाजपा अध्यक्ष भानू भूरिया तथा प्रदेश स्तरीय महाराण पुंजा भील जन कल्याण संगठन मध्यप्रदेश इन्दौर के अध्यक्ष गोविंद सिंह भूरिया संरक्षक सेनि मध्यप्रदेश शासन सचिव रमेश गामड़ सेनि जिला जज रमेश चंद्र मावी सेनि अपर कलेक्टर गजेन्द्र सिंह डावर सेनि सहायक महा प्रबंधक बीएचईएल रतनलाल भाबर, शंकरलाल सिंगाडे़, लक्ष्मीनारायण कंडवाल के साथ प्रदेश स्तरीय उपाध्यक्ष शंकरलाल कटारिया भीमसिंह मोहनिया, दौलतसिंह गुंडिया, राधेश्याम बामनिय, अजमेरसिंह भंवर, पूंजा निनामा, दिलीप सिंह बिलवाल, गेंदालाल माकोडे, बलवंत गावड, बसंती मेहता, उपाध्यक्ष शंकरलाल कटारिया, गजरा मेहता, लूणा भूरिया, रामसिंह, गंगा मोहनिया के साथ कार्यक्रम में विदिशा, गुना, देवास, इन्दौर, भोपाल, धार, झाबुआ, मंदसौर, रतलाम, राजस्थान के झलावाड और दाहोद के सामाजिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में मंत्री विधायक डॉ विक्रांत भूरिया, विरसिंह भूरिया, प्रताप ग्रेवाल एवं पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, शान्तिलाल बिलवाल व भाजपा अध्यक्ष भानू भूरिया के संबोधित किया। परिचय सम्मेलन में 78 युवक युवतियों ने अपना पंजीयन कर अपना परिचय दिया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महाराण पुंजा भील जन कल्याण संगठन झाबुआ की कार्यकारिणी का अथक परिश्रम और प्रदेश स्तरीय समिति के मार्गदर्शन तथा सफल संचालन के साथ सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Our Services
यह वेबसाइट CG HOST द्वारा बनाया गया है। अगर आप भी किसी भी प्रकार की वेबसाइट सस्ते दामों में बनवाना चाहते हैं तो आज ही संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर।

ख़बर के नीचे विज्ञापन

Center 01 AD SPACE विज्ञापन