संवाददाता अशोक मुंडा।
रामगढ़ (झारखंड)। दिनांक 08/01/2024 छावनी परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 पोचरा में ग्रामीणों की एक बैठक हुई, जिसमें 01जनवरी 2024 को बरवा टोला के युवाओं ने पिकनिक मनाकर लौट रहे थे, इसी बीच अपने मुहल्ले में सुमित करमाली राखी कुमारी के जो लड़की के भाई के द्वारा पटाखा फोड़ने के लिए मना करने पर आपस में मारपीट करने के दौरान घायल हुई।
राखी कुमारी, उनकी मां देवन्ती देवी द्वारा एवं शिवराज नायक के तीनों बेटों (1) मनीष नायक, (2) अभिषेक नायक, (3) हरीश नायक पिता शिवराज नायक के साथ हुए मारपीट को लेकर शिवराज नायक एवं इनके तीनों बेटों के उपर लगाये गए रेप एवं ब्लात्कार करने की कोशिश जैसे आरोप के तहत बरकाकाना ओ० पी० में केश मुकदमा दर्ज किया गया है। इन आरोपों को लेकर पूरे बरवाटोला, जमीरा के महिला एवं पुरुषों की एक अहम बैठक हुई। जिसमें पोचरा बरवाटोला की राखी कुमारी एवं उनकी मां द्वारा लगाए गए रेप बलात्कार जैसे धारा जो लगाया गया है। इस पर शिवराज नायक एवं तीनों बेटों का केश मुकदमा वापस लिया जाए। इसके लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उचित न्याय की मांग कर रहे हैं। जिसमें गांव के बुद्धिजीवी और भारी संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल थे।