संवाददाता अशोक मुंडा
16/05/2025
रामगढ़ झारखंड
राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ० महालक्ष्मी प्रसाद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया, जिसका उद्देश्य डेंगू के खतरे एवं डेंगू से बचाव तथा नियंत्रण संबंधी विभिन्न उपायों और तरीकों से जनसमुदाय को अवगत कराना है। डेंगू के खिलाफ लडाई में आवश्यक तथा तत्काल कार्यवाई के बारे में जन जागरुकता बढाना है।
जिला भी०बी०डी० पदाधिकारी डॉ० अजय चौधरी के द्वारा बताया कि डेंगू एक विषाणु जनित रोग है जो संक्रमित मादा एडिस मच्छर के काटने से होता है तथा इस रोग से बचाव के लिए किसी प्रकार का टीका या दवा उपलब्ध नही है। ऐसी स्थिती में डेंगू से बचाव हेतु जनजागरुकता एवं मच्छरों से प्रजन्न स्थल को नष्ट करना अति आवश्यक है। सिविल सर्जन परिसर से शहरी क्षेत्र के सहियाओं के द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी।
सिविल सर्जन के सभागार में डेंगू से बचाव एवं रोकथाम हेतु सिविल सर्जन रामगढ़ तथा उपस्थित कार्यक्रम पदाधिकारीयों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सपथग्रहण किया गया।
इस अवसर पर उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, रामगढ़ (डॉ० ठाकुर मृत्युजंय कुमार सिंह), जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, रामगढ़ (डॉ० स्वराज), जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, रामगढ़ (डॉ० तुलिका रानी), जिला सलहाकार एन०पी०पी०सी०एफ० (डॉ० पल्लवी कौशल), जिला कार्याक्रम प्रबंधक, ( बिजय प्रसाद), जिला डाटा प्रबंधक ( रश्मि आनंद). जिला कार्यक्रम समन्वयक ( रंजीत कुमार सिंह), जिला भी०बी०डी० सलहाकार, (संजना कुमारी), एम०पी०डब्लू (मो० मिन्हाज अन्सारी), पिरामल फाउन्डेशन के प्रतिनिधि ( रितेश कुमार सिंह) एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित हुए।