HEADLINE
Dark Mode
Large text article
Banner Ad Space

बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर 15 दिनों से संतोष नायक का धरना जारी

Top Ad Space

संवाददाता अनिल कुमार हांसदा।

बोकारो (झारखंड)। दिनांक 21/12/2023, तेनूघाट, बेरमो अनुमंडल मुख्यालय समक्ष में बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर बेरमो जिला बनाओं संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक का धरना 15 वें दिन गुरुवार को भी जारी रहा।

Middle Ad Space (1)


 


गुरुवार को एसडीएम शैलेश कुमार धरना स्थल पहुंचे, श्री नायक की जांच के लिए डाक्टरों की टीम भेजने की बात कही, इधर तेनुघाट मुखिया नीलम श्रीवास्तव भी पहुंची और धरना पर बैठ गयी। उन्होंने कहा कि अब लड़ाई आर - पार की होगी। सोसलिस्ट लोहिया पार्टी के मृणाल कांति देव भी धरना स्थल पहुंचे और समर्थन दिया। मौके पर पूर्व मुखिया टीना सिंह, समाज सेवी चंदना डे, अधिवक्ता महुआ कारक, एम खातुन, उमेश प्रजापति, दिलीप यादव, एस पंडित, जितेन्द्र साव, रिजवान अंसारी, अजय प्रजापति, गिरिवर महतो, गौतम किशोर महतो एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

 


Bottom Ad Space
Multiplex Ad Space
Post a Comment
Close Ads
Floating Ad Space