संवाददाता अशोक मुंडा
13/05/2025
रामगढ़, झारखंड
जिले में 1447 आवासों का हुआ ग्रह प्रवेश, उपहार के रूप में लाभुकों को दिए गए बर्तन सेट।
अबुआ आवास योजना के तहत उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देश पर शनिवार को पूरे रामगढ़ जिले में वृहद रूप से गृह प्रवेश कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे जिले में अबुआ आवास योजना के तहत नवनिर्मित 1447 आवासों का गृह प्रवेश किया गया। जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा गृह प्रवेश के दौरान लाभुकों को उपहार के रूप में बर्तन सेट उपलब्ध कराया गया।
गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत गोला एवं दुलमी प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधायक रामगढ़ ममता देवी शामिल हुई वहीं कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा प्रखंडवार जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के तहत गोला प्रखंड के लिए उपविकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, पतरातू प्रखंड के लिए गीतांजलि कुमारी, दुलमी प्रखंड के लिए अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, मांडू प्रखंड के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, चितरपुर प्रखंड के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी एवं रामगढ़ प्रखंड के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने अपने अपने प्रखंडों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में नवनिर्मित आवासों का भी निरीक्षण किया।
अबुआ आवास योजना के तहत प्रखंडों में आयोजित गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत जिला परिषद सदस्यों, सांसद व विधायक प्रतिनिधियों, मुखिया, वार्ड सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए।