HEADLINE
Dark Mode
Large text article
Banner Ad Space

जिले में सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर उपायुक्त की बड़ी कार्रवाई

संवाददाता अशोक मुंडा 

18/05/2025

रामगढ़ झारखण्ड 

जिले के सभी क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के निरीक्षण उपरांत क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर चलेगा अभियान।

 उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के द्वारा अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।

उपायुक्त रामगढ़  चंदन कुमार के द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से रामगढ़ जिले के सभी क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत सर्वप्रथम स्थल निरीक्षण कर अतिक्रमित भूमि को चिन्हित करने एवं इसके उपरांत अभियान चलाकर भूमि आदि को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया है।

 उपायुक्त रामगढ़  चंदन कुमार द्वारा उप विकास आयुक्त  रोबिन टोप्पो सहित अन्य अधिकारियों के साथ रामगढ़ अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया वहीं भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर चल रहे कार्यों का जायजा लिया गया।

 रामगढ़ अंतर्गत रांची रोड मरार पहुंचे जहां उन्होंने अतिक्रमण हटाने के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया। मौके पर उपयुक्त ने अच्छे तरीके से अतिक्रमण हटाने एवं आगे भी किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने देने का निर्देश दिया। रांची रोड मरार के उपरांत उपायुक्त माण्डू प्रखंड अंतर्गत कुज्जु मुरपा के सरना टोली पहुंचे जहां उन्होंने स्थल पर अतिक्रमण का जायजा लिया। मौके पर उपायुक्त ने अधिकारियों को जल्द से जल्द स्थल से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अधिकारियों से पतरातू प्रखंड अंतर्गत बुजुर्ग जमीरा क्षेत्र में अतिक्रमण की जानकारी लेते हुए अतिक्रमण हटाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जिले में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी  अनुराग कुमार तिवारी, गोपनीय प्रभारी  रविंद्र कुमार गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद  मनीष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  डॉ प्रभात शंकर, अंचल अधिकारी रामगढ़  सुदीप एक्का सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment
Close Ads
Floating Ad Space