संवाददाता नाथूलाल सालवी भबराना
दिनांक 18/05/2025
सालवी बुनकर समाज (छप्पन क्षेत्र) की पांच दिवसीय टेनिस बॉल टी -20 क्रिकेट प्रतियोगिता SBPL-2025 का शुभारम्भ पाटिया बरोड़ा खेल मैदान में होगा। आयोजक कमेटी के अनुसार IPL की तर्ज पर ओनर द्वारा खिलाड़ियों का आक्शन के माध्यम से चयन किया गया।
इस प्रतियोगिता में छप्पन क्षेत्र की 6 टीमें भाग लेने जा रही है । आयोजक कमेटी सदस्यों के अनुसार ओनर शंकर मारू महुवाडा पलोदडा की टीम TVS Riders , विवेक सालवी जैताना की टीम Monu Elevan, देवीलाल ढाकरडा की टीम The Royal Warriors, कल्पेश पंडोर ईसरवास की टीम MKD Eleven, प्रिंस लडौती सलूम्बर की टीम Weaver Pirates एवं राजेंद्र सालवी गुड़ की टीम ADITI Eleven इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है। आज उद्घाटन मैच TVS Riders एवं Monu Eleven के बीच सुबह 7 बजे से खेला जायेगा । दूसरा मैच शाम 3:30 बजे The Royal Warriors एवं MKD Eleven के बीच खेला जायेगा।