कक्षा 12वीं का श्रेष्ठ परिणाम व ब्लॉक स्तर पर छात्रा का प्रथम स्थान
May 24, 2025
संवाददाता नाथूलाल सालवी
झल्लारा (भबराना), स्थानीय विद्यालय श्री राम पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय भबराना का कक्षा 12वीं कला वर्ग के परिणाम में छात्रा चारु मेघवाल d/o रामलाल मेघवाल ने 94.40% प्राप्तांक प्राप्त करने ओर ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के संस्था प्रधान नाहर सिंह चौहान एवं सरपंच केशव लाल मीणा तथा वार्डपंच व समाजसेवी महेंद्र सिंह द्वारा पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर भूपेंद्र कलाल, राजेश मेघवाल एवं ग्रामीण मौजूद रहे। स्थानीय विद्यालय में 32 छात्रों में से 31 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण व 10 बालिकाएं 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके गार्गी पुरस्कार हेतु पात्र हैं। गुणवत्ता की दृष्टि से ब्लॉक झल्लारा में विद्यालय का श्रेष्ठ परिणाम रहा।