HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 8435151023

लपंगा दामोदर नदी घाट से जंगल के रास्ते से प्रत्येक दिन, सुबह 4:00 से दिनभर 50-100 ट्रैक्टरों में होती है,बालू की अवैध ढुलाई

भुरकुंडा, रामगढ़|


जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे टास्क फोर्स की उड़ रही है धज्जियां  !भुरकुंडा एवं भदानीनगर ओपी थाना  क्षेत्र में अवैध बालू एवं कोयले की हो रही है,रात दिन अवैध ढुलाई 

भुरकुंडा एवं भदानीनगर ओपी थाना क्षेत्र चोरघरा पंचायत अंतर्गत लपंगा दामोदर नदी से हो रही है, रात दिन अवैध बालू की तस्करी, बालू की तस्करी करने में स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय बालू माफियाओं के द्वारा टीम बनाकर की जाती है, बालू की अवैध ढुलाई। लपंगा के नदी घाट से जंगल के बीच से रास्ते बनाकर प्रति दिन अवैध बालू ट्रैक्टरों से आस पास के क्षेत्रों में लोगों को 3500 से 4000 रुपए प्रति ट्रैक्टर महंगी दामों में बेची जा रही है|

लपंगा बालू घाट से सुबह के 4:00 से दिन 50 से 100 ट्रैक्टरों मे होती है,ढुलाई 



जिले में लगातार अवैध बालू एवं कोयले की तस्करी को रोक लगाने को लेकर रामगढ़ उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा बैठक की जाती है, ,एवं सभी थाना क्षेत्र में टास्क फोर्स बनाकर अवैध बालू एवं  कोयले की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए,रोक लगाने के लिए गाड़ियों को जप्त करने की निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन दूसरी तरफ कुछ थाना की आड में धड़ल्ले से मोटी कमाई करने के लिए धड़ल्ले से बालू बेची जा रही है, जिससे राज्य के विकास एवं राजस्व के नुकसान पहुंचाने बालू माफियाओंं एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन कीबड़ी भूमिका दिख रही है, एवं अवैध ढुलाई की खुली छूट दे गई है, इससे झारखंड सरकार को राजस्व की काफी नुकसान भी हो रही है |

Post a Comment
Close Ads
📢 अपना बिज़नेस 15 राज्यों में फैलाएं!
द ट्राइबल पोस्ट पर विज्ञापन देकर लाखों पाठकों तक पहुँचें।
📞 संपर्क करें