महामहिम राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु तैयारियों का किया कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण
May 24, 2025
बड़वानी। प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल के राजपुर तहसील की ग्राम पंचायत इन्द्रपुर के ग्राम लोटनदेव में 25 मई को होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर गुरूवार को कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर एवं पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने हैलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
गुजराती चारण समाज न्यास द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल पटेल 25 मई को दपेर 1 बजे आयेंगे। जिसे हेतु पहेल हैलीपेड राजपुर से निर्माणाधीन सांदीपनी स्कूल के पास चिन्हांकित किया गया था, जिसे दूरी के कारण मुख्य कार्यक्रम स्थल के पास ही खेत में बनाने हेतु निर्देशित किया गया। महामहिम राज्यपाल द्वारा कार्यक्रम के दौरान आमजनता को संबोधित किया जायेगा साथ ही वृ़क्षारोपण भी किया जायेगा।