SBPL- 2025 का समापन हुआ यादगार
May 24, 2025
संवाददाता नाथूलाल सालवी
सलूंबर (झल्लारा), सालवी बुनकर समाज छप्पन क्षेत्र की पांच दिवसीय प्रथम टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता SBPL- 2025 के पाँचवे एवं अंतिम दिन सुबह पहला मुकाबला सेमीफाइनल 2nd द रोयल वारियर्स v/s MKD इलेवन के बीच खेला गया। रायल वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए MKD इलेवन ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 264 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसमें कपिल सालवी ने 58 गेंदों में 108 रनों की नाबाद पारी एवं जयंती जॉनसन ने 30 गेंदों में 80 रनों की विस्फोटक पारी खेली । द रॉयल वारियर्स ने लक्ष्य का पिछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी। और MKD इलेवन ने 91 रन से जीत दर्ज कर SBPL- 2025 के फाइनल में प्रवेश किया । दूसरे सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच MKD इलेवन के कपिल सालवी रहे ।
फाइनल मैच शाम को MKD एलेवन और अदिति इलेवन के बीच खेला गया । MKD इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । अदिति इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर प्रतियोगिता का सबसे बड़ा स्कोर 271 रन बनाए जिसमें कप्तान कृष्णा ने 63 गेंदों में 109 रनों की पारी, कमलेश सालवी की 23 गेंदों में 52 रनों की पारी और विस्फोटक बल्लेबाज गौरव सालवी ने 16 गेंदों में 49 रनों की पारी का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी MKD इलेवन की टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन ही बना पायी और अदिति इलेवन की टीम 37 रनों से जीत दर्ज कर SBPL-2025 की पहली विजेता टीम बनी वही MKD इलेवन उपविजेता रही । फाइनल मैच के हीरो एक बार फिर मैन ऑफ द मैच ऑलराउंडर कृष्णा बने ।
फाइनल के बाद ट्रॉफी और इनाम वितरण के साथ समापन समारोह रखा गया । समापन की शाम सभी के लिए भोजन की व्यवस्था शंकर जी सालवी डगार के द्वारा की गयी । समापन समारोह में भामाशाहों, स्पोन्सरो, आयोजक कमेटी सदस्यों और छप्पन क्षेत्र के सभी खेल प्रेमियों ने हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता की विजेता टीम अदिति इलेवन ओनर राजेंद्र जी (गुएड), उपविजेता टीम के कप्तान और ओनर कल्पेश सालवी (इसरवास) को ट्रॉफी एवं इनामी राशि , साथ ही इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज जयंती जॉनसन (कल्याणा) , बेस्ट बैट्समैन कृष्णा (रामोर), बेस्ट बॉलर धीरज सालवी (इसरवास) रहें ।जिन्हें अथितियों द्वारा ट्रॉफी, इनामी राशि और मोमेंटो प्रदान किये गए । सभी ने SBPL- 2025 के सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।