HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

माडा ब्लॉक के लिए आदिवासी मेली की प्रस्तुति सभा

संवाददाता, रोहित भोई। संबलपुर/ओड़िशा। संबलपुर जिले नाकटीदेउल तहसील अंतर्गत किसिंडा पंचायत में नया माढ़ा ब्लॉक गठन कर ने के लिए गिरीशचंद्रपुर ग्रामपंचायत गुद गुदा गौडपाली जंघा लिंगा स्थान पर हुई प्रस्तुति बैठक। सभा का सभापति नरेंद्र बरिहा बैठक को संचालन किया गया था और जिला आदिवासी कल्याण संघ संपादक महेंद्र कुंअर, कबीर नाएक, रोहित भोई गंड समाज जिला उप सभापति सनत नाएक, हरिहर बरिहा, गोपाल समर्था केंद्रीय परिषद गंड़ समाज गिरीशचंद्रपुर ग्रामपंचायत पानीमोरा, किसिंडा पंचायत समस्त सदस्य उपस्थित रहे थे। अगले दिन में सब आदिवासी मिल के रैली मेली के साथ मुख्य मंत्री मान्यवर मोहन चरण माझी को 10 दफा दबी प्रदान करने पर गुहार लगाने की निष्पति हुई।

Post a Comment