केंद्रीय सरहुल महापर्व मिलन समारोह में मुख्यअतिथि के तौर पर शामिल होंगी कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
March 20, 2025
संवाददाता बिरेन्द्र मुंडा
20/03/2025
भुरकुंडा पतरातू
रामगढ़ जिला के भुरकुंडा केंद्रीय सरहुल समिति के द्वारा आयोजित प्रकृति महापर्व सरहुल 02 अप्रैल 2025,दिन बुधवार,को भुरकुंडा थाना मैदान में समय 04:00(pm) बजे मनाया जाएगा,
सरहुल में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड के कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की (झारखण्ड सरकार) की गरिमामय उपस्थिति में आयोजन किया जाएगा! जिसको लेकर केन्द्रीय सरहुल समिति भुरकुंडा कोयलांचल द्वारा (मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की झारखण्ड सरकार को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रण पत्र दिए,
सरहुल मिलन समारोह के लिए आमंत्रण पत्र देने वालों में केंद्रीय सरहुल समिति के पदाधिकारीगण) मौजूद थे,