HEADLINE
Dark Mode
Large text article

जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन मे धारोद लूट मामले में 01 और अभियुक्त गिरफतार

संवाददाता नाथूलाल सालवी।

सलूंबर (धारोद), प्रार्थी रोहित पिता पुनम चन्द पण्डवाला जाति मीणा उम्र 27 साल निवासी पिथापुर थाना बिच्छिवाडा हाल नागदा बाजार सलुम्बर थाना सलुम्बर ने उपस्थित थाना हो एक टाईपशुदा रिपोर्ट पेश की कि, मै सलुम्बर में लाईट फिटिंग का कार्य करता हू। मेरी मंगेतर रीट की तैयारी कर रही है। हम दोनो वर्तमान में में सलुम्बर में ही रहते है। 


आज दिनांक 29.01.2025 को मै व मेरी मंगेतर रेखा शाम को करीब 07.20 बजे के लगभग सलुम्बर से अपने गांव मेरी बाईक लेकर जा रहे थे, कि धारोद गांव के पास हनुमान मन्दिर के पास थोडा आगे पहुंचे कि एक बाईक पर 3 लोग आये व मेरी बाईक के आगे अपनी बाईक खडी कर दी। उनके चेहरे पर कपडा बांध रखा था। उन्होने हमें रोक कर कहने लगे कि तुम्हारे पास जो भी सामान हो हमें दे दो, फिर हमने बोला कि हमारे पास कुछ नही है जिस पर हमे डराया धमकाया और मेरा जेब चैक कर मेरा पर्स निकाल दिया और मेरा और मेरी मगेंतर का मोबाईल छिन लिया। मेरे पर्स में 4000 हजार रूपये थे और अन्य डोक्युमेन्ट थे और मेरी मंगेतर के नाक में सोने की बाली थी वो ले ली। हमारे बेग में उनको कोई सामान नही मिला। फिर वो सीधा धारोद की तरफ भाग गये। अनुसंधान थाना सलुम्बर पर गठित टीम द्वारा अथक प्रयास से अभियुक्त थावरचन्द पिता नानालाल उम्र 25 वर्ष निवासी कोठार गमेती फला थाना झल्लारा जिला सलुम्बर को डिटेन कर पुछताछ की गई। अभियुक्त द्वारा उक्त घटना को कबुला जिस पर अभियुक्त थावरचन्द को गिरफतार किया गया, पुछताछ जारी है। अन्य वारदातो का खुलासा होने की सम्भावना है।

Post a Comment