HEADLINE
Dark Mode
Large text article
Banner Ad Space

पांच दिवसीय प्रथम टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता SBPL- 2025 का उद्घाटन

संवाददाता नाथूलाल सालवी भबराना 

दिनांक 18/05/2025

सालवी बुनकर समाज छप्पन क्षेत्र की पांच दिवसीय प्रथम टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता SBPL- 2025 का उद्घाटन टीम ओनर एवं आयोजन कमेटी सदस्यों के आतिथ्य में पाटिया बरोड़ा खेल मैदान पर हुआ। आयोजन कमेटी के अनुसार पहला मुकाबला मोनु इलेवन V/S टीवीएस राइडर्स के बीच खेला गया। 



मोनु इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर159 रन बनाए। टीवीएस राइडर्स ने 18.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया। पहले मुकाबले में 43 बॉल पर 55 रन बना दिलीप दशोरा मैन ऑफ द मैच रहे।दुसरा मुकाबला एम के डी इलेवन V/S द रोयल वारियर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एम के डी इलेवन ने 18.3 ओवर में 137 रन बना ऑल आउट हो गई। जवाब में द रोयल वारियर्स ने दो विकेट शेष रहते 15.3 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर जीत अपने नाम दर्ज की।मैन ऑफ द मैच पियुष सोनार्थी ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए।कल प्रातः काल में पहला मुकाबला द रोयल वारियर्स v/s वीवर पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा। दुसरा मुकाबला दोपहर 3 बजे मोनु इलेवन V/s अदिति इलेवन के बीच होगा। सभी मैचों का लाइव प्रसारण क्रिक हीरो एवं युट्युब चैनल के माध्यम से किया जा रहा है।

Post a Comment