HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

राजस्व ग्राम भबराना ए को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर जिला कलक्टर सलूंबर को सौंपा ज्ञापन

 संवाददाता नाथूलाल सालवी 

दिनांक - 22/042025

🌟 अपनी वेबसाइट को NEXT LEVEL पर ले जाएं!
प्रोफेशनल वेब डिज़ाइनर आपके बिज़नेस को देगा नई पहचान। आज ही कॉल करें और ऑफर पाएं: 8343515023 – सीमित समय के लिए!
📞 अभी कॉल करें

सलूंबर जिले की ग्राम पंचायत भबराना जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत हैं। जनसंख्या और क्षेत्रफल की दृष्टि से ग्राम पंचायत भबराना बहुत बड़ी हैं। जिससे भबराना में विकास कार्य तेजी ओर सहजता से होना मुश्किल है। कुछ समय पहले सरकार द्वारा भबराना ए राजस्व गांव की घोषणा की गई। भबराना ए जो कि ग्राम पंचायत बनने के सभी मानदंडों को पूरा करता है, इसलिए इसे ग्राम पंचायत बनाने की मांग तेजी से उठ रही है। 


 


जनहित को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत भबराना के जनप्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर सलूंबर को भबराना ए राजस्व गांव को पुनर्गठन की सूची में शामिल कर ग्राम पंचायत बनाने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया। भाजपा विधायक प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजस्व गांव भबराना ए को ग्राम पंचायत बनाने का प्रस्ताव भिजवाने हेतु जिला कलक्टर सलूंबर को ज्ञापन सौंपा। मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह सरपंच केशव लाल मीणा उप सरपंच प्रतिनिधि जसवंत सिंह लैंप्स अध्यक्ष नाथू सिंह महामंत्री महेंद्र सिंह गोपावत शंभू सिंह गंभीर सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष नाथू सिंह प्रताप सिंह नाथू लाल सालवी निलेश कलाल सज्जन सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

 


Post a Comment
Close Ads
📢 अपना बिज़नेस 15 राज्यों में फैलाएं!
द ट्राइबल पोस्ट पर विज्ञापन देकर लाखों पाठकों तक पहुँचें।
📞 संपर्क करें