नगर के समीप नेशनल हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, वाहन दुर्घटना से मौके पर हुई एक व्यक्ति कि मौत
May 25, 2025
जिला संवाददाता रवी चौहान।
जुल वानिया (बड़वानी)। नगर के समीप नेशनल हाईवे क्रमांक 03 बाईपास आशीर्वाद हाटल कट पाइंट पर सेंधवा कि और से आ रहे बाईक चालक मोहन पिता नहारसिंह पंवार उम्र 40 वर्ष निवासी भवती बिजासन बड़वानी के समीप ग्राम के जो आज सेंधवा से जुल वानिया नगर में प्रवेश करने के दौरान इंदौर कि ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक वाहन जिसका क्रमांक HR 58 C 8481 सामने से आया व बाईक को ज़ोरदार टक्कर मारी। जिसमें बाईक चालक के सीर में गंभीर चोंट आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस थाना जुलवानिया का बल मौके पर आकर मृतक के शव को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र जुलवानिया लाया गया। वहीं पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन को अभिरक्षा में लेकर आगे कि कार्यवाही प्रारंभ कि गई।