HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

नगर के समीप नेशनल हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, वाहन दुर्घटना से मौके पर हुई एक व्यक्ति कि मौत


जिला संवाददाता रवी चौहान।

जुल वानिया (बड़वानी)। नगर के समीप नेशनल हाईवे क्रमांक 03 बाईपास आशीर्वाद हाटल कट पाइंट पर सेंधवा कि और से आ रहे बाईक चालक मोहन पिता नहारसिंह पंवार उम्र 40 वर्ष निवासी भवती बिजासन बड़वानी के समीप ग्राम के जो आज सेंधवा से जुल वानिया नगर में प्रवेश करने के दौरान  इंदौर कि ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक वाहन जिसका क्रमांक HR 58 C 8481 सामने से आया व बाईक को ज़ोरदार टक्कर मारी। जिसमें बाईक चालक के सीर में गंभीर चोंट आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस थाना जुलवानिया का बल मौके पर आकर मृतक के शव को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र जुलवानिया लाया गया। वहीं पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन को अभिरक्षा में लेकर आगे कि कार्यवाही प्रारंभ कि गई।

Post a Comment
Close Ads
📢 अपना बिज़नेस 15 राज्यों में फैलाएं!
द ट्राइबल पोस्ट पर विज्ञापन देकर लाखों पाठकों तक पहुँचें।
📞 संपर्क करें