भील समाज की बेटी लीला कुमारी ने 12वीं कक्षा में 97.80% अंक अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया
May 25, 2025
राजसमन्द (राजस्थान)। भील समाज विकास समिति के पदाधिकारियों ने लीला कुमारी को उसके निज निवास पहुंच कर दी शुभकामनाएं। कुंभलगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव की आदिवासी भील समाज की छात्रा लीला कुमारी ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा बारहवीं कला संकाय में कुल 500 अंकों में से 489 अंक अर्जित कर 97.80% फीसदी तक अंक अर्जित कर भील समाज का ही नहीं पूरे राजसमन्द जिले का नाम रोशन किया।राजस्थान भील समाज विकास समिति के प्रदेश संरक्षक मोहनलाल, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगाराम, प्रदेश सचिव देवीलाल, जिला महासचिव कैलाश चन्द्र, जिला उपाध्यक्ष मदनलाल, युवा नेता ललित तावेड़, देवगढ़ तहसील संरक्षक भंवर लाल, कुंभलगढ़ तहसील संरक्षक इन्दरमल सहित सभी पदाधिकारियों ने लीला कुमारी तथा उनके पिता कालूराम, माता लक्ष्मी बाई को भी मुंह मीठा कराकर मेवाड़ी पगड़ी उपरना पहनाकर माता शबरी की तस्वीर भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई। इस दौरान भील समाज के पदाधिकारियों के पूछे गए सवालों में कहा कि वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहेगी। इस अवसर पर उनके परिवार जन उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी गुलाबचंद भील ने दी।