HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 8435151023

परिचित बनकर की बात, विश्वास में लेकर मोबाइल पर डलवाए 10 हजार रूपए

देवास। जागरूकता के बावजूद भी सायबर ठगी के मामले कम होने के नाम नही ले रहे है। एक ऐसा ही मामला दिनांक 15 मई को देवास में हुआ। जिसमें एक सायबर ठग ने परिचित बनकर फोन पर बात की और विश्वास में लगकर खाते में पैसे डलवा लिए।


तुकोगंज रोड निवासी अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि 15 मई की रात्रि 9.25 पर उनके मोबाइल नंबर 9993180293 पर किसी अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नं. 8439520911 से काल आया कि मैं मदन सिंह राघव निवासी त्रिलोक नगर बात कर रहा हूँ। मैं तुम्हारे नम्बर पर 30 हजार रूपए डाल रहा हूँ और कहा कि मेरा वास्तविक मोबाइल बंद है। जिस पर उस व्यक्ति ने 7015837186 वा पेयमेंट करने को कहा। उक्त मदन सिंह राघव नामक एक मेरा मित्र भी है। हुबहु उसने उसी की आवाज में बात की औश्र मुझे विश्वास में ले लिया। जिस पर मेरे द्वारा पहले 2 हजार रूपए उसके यूटीआर नं. 959395778315 एवं 8 हजार रूपए जिसका यूटीआर नं. 231509348432 है। उक्त अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधडी पूर्वक मेरे यूपीआई से उसके खाते में पैसे डलवा लिए। जब मैंने खाता चैक किया तो मेरे खाता खाली हो चुका था। श्री ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि अज्ञात व्यक्ति की जानकारी सायबर द्वारा पता लगाई जाकर मुझे मेरी मेहनत की राशि वापस दिलाई जाए।

Post a Comment
Close Ads
📢 अपना बिज़नेस 15 राज्यों में फैलाएं!
द ट्राइबल पोस्ट पर विज्ञापन देकर लाखों पाठकों तक पहुँचें।
📞 संपर्क करें