HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 8435151023

 जिले में कुल 3.71 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

शहडोल,
अधीक्षक भू-अभिलेख शहडोल ने जानकारी दी है की जिले में 18 मई 2025 को कुल 3.71 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षामापी केन्द्र सोहागपुर में 0.0 मिमी., बुढ़ार में 1.0 मिमी., गोहपारू में 2.0 मि.मी., जैतपुर में 0.0 मिमी, चन्नौड़ी में 0.0 मिमी., ब्यौहारी में 0.0 मिमी, जयसिंहनगर में 25.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में कुल 26.0 मिमी वर्षा एवं  औसत वर्षा 3.71 मिमी. दर्ज की गई है।

Post a Comment
Close Ads
📢 अपना बिज़नेस 15 राज्यों में फैलाएं!
द ट्राइबल पोस्ट पर विज्ञापन देकर लाखों पाठकों तक पहुँचें।
📞 संपर्क करें