जिले में कुल 3.71 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
May 20, 2025
शहडोल, अधीक्षक
भू-अभिलेख शहडोल ने जानकारी दी है की जिले में 18 मई 2025 को कुल 3.71 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षामापी केन्द्र सोहागपुर में 0.0 मिमी., बुढ़ार में 1.0 मिमी.,
गोहपारू में 2.0 मि.मी., जैतपुर में 0.0 मिमी, चन्नौड़ी
में 0.0 मिमी., ब्यौहारी में 0.0 मिमी, जयसिंहनगर में 25.0
मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में कुल 26.0 मिमी
वर्षा एवं औसत वर्षा 3.71 मिमी. दर्ज की गई है।