HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 8435151023

मजदूर-किसान विरोधी नीतियों के विरोध में 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल

 देवास। केंद्र एवं राज्य सरकारों की मजदूर एवं किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय श्रमिक संगठनों और फेडरेशनों के संयुक्त आह्वान पर आगामी 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी। इसी के तहत देवास में हड़ताल की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक को इंटक के पदाधिकारी  दिलीप परमार , राजेंद्र यादव, एटक के सचिव कामरेड रुद्रपाल यादव, सीटू के महासचिव कामरेड सी.एल. सारावत, एचएमएस के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम सूर्यवंशी, ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के संयोजक एडवोकेट बाबूलाल नागर ,तथा पेंशनर संघ के गंगा सिंह सोलंकी, देवास बैंक नोट प्रेस से जाहिद पठान ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष महेश राजपूत ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया, तथा संगठन के द्वारा श्रमिकों के हित में किए गए अब तक के कार्यों एवं आगामी रूपरेखा से अवगत कराया । एडवोकेट बी.एल. नागर ने जानकारी दी कि पहले यह हड़ताल 20 मई को प्रस्तावित थी, लेकिन देश की संकट की घड़ी में संगठनों ने राष्ट्रहित को प्राथमिकता देते हुए इसे स्थगित कर दिया था। अब यह तय किया गया है कि होने वालीं हड़ताल आगामी 9 जुलाई को की जाएगी। वक्ताओं ने सरकार से मांग की कि वह श्रमिकों के अधिकारों को कुचलने वाली चारों श्रम संहिताएं वापस ले। उन्होंने कहा कि यह हड़ताल सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध मजदूरों की एकता और आवाज को प्रकट करेगी।
 
इस अवसर पर भागीरथ कच्छवाह, ओमप्रकाश बागड़े, टाटा के पूर्व अध्यक्ष  गणेश बोडिया, किर्लोस्कर से शौकत खान, इंजीनियरिंग मजदूर सेवा संघ के अध्यक्ष राम गुर्जर, महिला इंटक अध्यक्ष शबाना मंसूरी ,पेंटागन लैबोरेट्रीज अध्यक्ष रजनी यादव, टाटा इंटरनेशनल से पदमा जी ,अनीता जी ,सुरेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश नागेश्वर, वीरेंद्र शुक्ला  राधेश्याम मीणा ,युवा इंटक के अध्यक्ष गजेंद्र जाट, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में पहलगाम में आतंकी हमले मारें गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मोन  रखा गया आभार प्रदर्शन इंटक के मीडिया सलाहकार शहाबुद्दीन मंसूरी ने किया।
Post a Comment
Close Ads
📢 अपना बिज़नेस 15 राज्यों में फैलाएं!
द ट्राइबल पोस्ट पर विज्ञापन देकर लाखों पाठकों तक पहुँचें।
📞 संपर्क करें