HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 8435151023

प्रदेश टॉपर अनन्या शर्मा का किया सम्मान

इंदौर (मप्र)। अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महिला समाज अध्यक्ष एवं वैश्य महासम्मेलन इंदौर अध्यक्ष श्रीमती राखी हरीश विजयवर्गी ने अनन्या शर्मा को तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ व पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया साथ ही परिवार जनों को भी सम्मानित किया इस अवसर पर समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरीश विजयवर्गी ने कहा कि प्रदेश में अव्वल रही अनन्या शर्मा के साथ-साथ बोर्ड परीक्षा 10 वी 12 वी में शहर के टॉपर मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

इंदौर बालाजी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इंदौर की मेधावी छात्रा प्रदेश में अव्वल स्थान पाने वाली अनन्या शर्मा का सेवा प्रकल्प स्थल एम बाय हॉस्पिटल परिसर में पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया।

अनन्या शर्मा पिता विशाल शर्मा ने सीबीएसई 2025 बोर्ड परीक्षा में 12वीं कक्षा में 99.2% अंक प्राप्त कर प्रदेश में अव्वल स्थान पाया।

संस्था के राजेश विजयवर्गीय ने बताया कि सम्मान समारोह में अनन्या शर्मा के साथ साथ मार्ग दर्शिका दादी श्रीमती सविता शर्मा का भी सम्मान किया। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज प्रवक्ता राजकुमार पांडे, युवा संगठन के अध्यक्ष प.अवधेश शुक्ला डॉ अरुण पाटीदार, माली समाज अध्यक्ष शिव सेनी , संजय लुल्ला, आशीष अग्रवाल, महेंद्र यादव, जय रघुवंशी, रेखा विजयवर्गीय मनाली विजयवर्गीय, जयश्री पाटोदी ने पुष्प माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

Post a Comment
Close Ads
📢 अपना बिज़नेस 15 राज्यों में फैलाएं!
द ट्राइबल पोस्ट पर विज्ञापन देकर लाखों पाठकों तक पहुँचें।
📞 संपर्क करें