HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 8435151023

नशामुक्त भारत अभियान की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

मंडला, नशामुक्त भारत अभियान की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला योजना भवन में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपसंचालक सामाजिक न्याय द्वारा समिति को प्रगति से अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि स्कूल, काॅलेज के आसपास गुटखा, सिगरेट आदि विक्रय करने वालों पर प्रतिबंध लगाएं। समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली कार्यशालाओं में एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार तथा टीआई आवश्यक रूप से भाग लें। उन्होंने कहा कि राजस्व तथा पुलिस के अधिकारी आबकारी विभाग के साथ समन्वय करते हुए अवैध शराब तथा मादक पदार्थों की बिक्री की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके लिए सर्चिंग अभियान भी चलाएं। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति समाज के लिए बेहद आवश्यक है आज की युवा पीढ़ी इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होती है। इस कार्य में सामाजिक संस्थाओं का भी समुचित सहयोग लें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, समस्त एसडीएम तथा जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment
Close Ads
📢 अपना बिज़नेस 15 राज्यों में फैलाएं!
द ट्राइबल पोस्ट पर विज्ञापन देकर लाखों पाठकों तक पहुँचें।
📞 संपर्क करें