HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 8435151023

गौमूत्र से निर्मित फिनाइल इंदौर कलेक्ट्रेट में भेंट - स्वर्णिम फ़ाउंडेशन की पहल

इंदौर। स्वदेशी नवाचार और प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल के अंतर्गत, इंदौर कलेक्ट्रेट में गौमूत्र से निर्मित पर्यावरण अनुकूल स्वर्णिम फिनाइल भेंट किया गया। यह उत्पाद स्वर्णिम नेचरसाइंस द्वारा निर्मित किया गया है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता के साथ-साथ गौवंश संरक्षण और ग्रामीण रोजगार को भी बढ़ावा देना है।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में इस फिनाइल का प्रदर्शन किया गया, जिसमें इसकी जीवाणुनाशक क्षमता, प्राकृतिक सुगंध और पर्यावरण के अनुकूल गुणों की जानकारी दी गई। कलेक्टर आशीष सिंह को स्वर्णिम फाउंडेशन के संस्थापक वीरेन्द्रकुमार जैन , रेखा जैन एवं विवेक जैन द्वारा 51 लिटर फिनाइल भेंट किया गया।

कलेक्टर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “गौमूत्र से बना यह फिनाइल न केवल रासायनिक उत्पादों का स्वदेशी विकल्प प्रस्तुत करता है, बल्कि यह हमारे ग्रामीण अर्थतंत्र और जैविक संसाधनों के प्रति जागरूकता भी लाता है। यदि परीक्षण में यह फिनाइल प्रभावी सिद्ध होता है, तो इसे शासकीय कार्यालयों में उपयोग में लाने पर विचार किया जाएगा।”

इस प्रयास से न केवल स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि गौ-आधारित उत्पादों की उपयोगिता को भी समाज में नई पहचान मिलेगी।

Post a Comment
Close Ads
📢 अपना बिज़नेस 15 राज्यों में फैलाएं!
द ट्राइबल पोस्ट पर विज्ञापन देकर लाखों पाठकों तक पहुँचें।
📞 संपर्क करें