आयुर्वेदिक चिकित्सालय भबराना में राजस्थान सरकार एवं आयुष विभाग उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग द्वारा शिविर आयोजित
May 21, 2025
संवाददाता नाथूलाल सालवी।
झल्लारा (भबराना), राजस्थान सरकार एवं आयुष विभाग उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग उदयपुर के निर्देशन में राजकीय आयुर्वेद औषधालय एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर भबराना में मौसमी बीमारियो के निदान एवं उनसे बचाव के लिए निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आज दिनांक 21/5/25 बुधवार समय- प्रात: 9:00 बजे से 2:00 तक रखा गया है।
शिविर में उपस्थित डॉक्टर रीना मीणा AMO की रिपोर्ट के अनुसार शिविर में 15 पुरुष 12 महिला कुल 27 ग्रामीणों की उपस्थिति रही। शिविर में वरिष्ठ कंपाउंडर धनपाल मीणा, योग प्रशिक्षक महेंद्र सुथार, कुसुम कुंवर चौहान और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।