HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 8435151023

रामगढ़ तालाब बचाओ योजना के तहत बड़ी पहल, सतकौड़ी कॉम्प्लेक्स के सामने स्थित तालाब से हटेगा अतिक्रमण, किया जाएगा सौंदर्यीकरण

रामगढ़ |


तालाब बचाओ योजना के तहत बड़ी पहल की गई है। योजना के तहत उपायुक्त के निर्देश पर रामगढ़ शहर अंतर्गत सतकौड़ी काम्प्लेक्स के सामने स्थित तालाब का 2 लाख रुपए की राशि से सफाई व सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा। इसके लिए कार्यकारी एजेंसी के रूप में मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद रामगढ़ को नामित किया गया किया गया है वहीं कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया है|

 मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखण्ड राँची से प्राप्त अनुशंसा एवं मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद्, रामगढ़ से प्राप्त तकनीकी स्वीकृति प्रदत्त प्राक्कलन के आलोक में सतकौड़ी कॉम्प्लेक्स के सामने स्थित तालाब का साफ-सफाई कराने हेतु मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद्, रामगढ़ को कार्यकारी एजेन्सी नामित करते हुए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

तालाब अतिक्रमण को लेकर अंचल अधिकारी रामगढ़ द्वारा माध्यम से प्रतिवेदित किया गया है कि मौजा रामगढ़ के खाता सं०-292, प्लॉट सं०-165. कुल रकवा-3.34 ए० में अवस्थित तालाब को 08 जनाबंदीधारियों द्वारा विभिन्न दाखिल-खारीज वाद एवं संदेहात्मक जमाबंदी के माध्यम से अतिक्रमण किया गया है। खतियान के अनुसार खाता सं0-292, प्लॉट सं0-165 गैरमजरूआ खास किरम बाँध है। जहाँ वर्तमान में सार्वजनिक तालाब अवस्थित है, जिसकी प्रवृति आम है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के Hinch Lal Tiwari vs Kamala Devi And ors (2001; Supreme Court), Jagpal Singh & ors vs State of Punjab & ors (2011 Supreme Court) आदेश के आलोक में जलीय स्रोत / निकाय का किसी भी परिस्थिति में प्रवृति परिवर्तन अथवा निजी व्यक्ति के नाम पर दाखिल खारिज निमयसंगत नहीं है।

 बैठक में उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया है, कि भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, रामगढ़ 4(h) के तहत अंचल कार्यालय रामगढ़ से निर्गत पत्रांक-2508, दिनांक-10.12.2021 एवं संदेहात्मक वाद सं0-19/2021-22 की वर्तमान स्थिति से अवगत करायें। न्याय अभिलेख में त्रुटि होने पर पुनः वाद प्रारंभ करते हुए, जमाबंदी रद्द करने के संबंध में समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। अंचल अधिकारी, रामगढ़ शेष जमाबंदी (2-7) में तथा अन्य भी कोई ऐसी जमाबंदी है तो तीन दिनों के अन्दर में किस आधार पर जमाबंदी कायम की गई है, जाँच करेंगे एवं अवैध तरीके से कायम जमाबंदी रद्द करने हेतु समुचित कार्यवाही प्रारम्भ करना सुनिश्चित करेंगे। वर्णित तालाब की साफ-सफाई हेतु मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद्, रामगढ़ को कार्यकारी एजेन्सी नामित करते हुए स्वीकृत्यादेश निर्गत है। अनुमण्डल पदाधिकारी, रामगढ़ अपने स्तर से पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

Post a Comment
Close Ads
📢 अपना बिज़नेस 15 राज्यों में फैलाएं!
द ट्राइबल पोस्ट पर विज्ञापन देकर लाखों पाठकों तक पहुँचें।
📞 संपर्क करें