HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 8435151023

उपायुक्त चन्दन कुमार ने किया तंबाकू नशामुक्ति जागरूकता रथ को रवाना



रामगढ़ (झारखंड)|उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के द्वारा जिले मे तंबाकू नशामुक्ति राष्ट्रीय निशुल्क नंबर 1800-11-2356 के प्रचार –प्रसार हेतु जगरुककता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाई गई।
तंबाकू नशा मुक्ति राष्ट्रीय अभियान रथ को रवाना करने के मौके पर सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ महलक्षी प्रसाद , तंबाकू नियंत्रण पधाधिकारी डॉ तूलिका रानी एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जिला रामगढ़ मौजूद रहे। इस मौके पर नोडल पदाधिकारी ने बताया की यह जागरूकता रथ जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर तक जाएगी और ग्रामीण स्तर पर तंबाकू- एवं धूम्रपान से होनेवाले हानिकारक प्रभावों को बताने के साथ तंबाकू -छोड़ने मे सहयोग करने वाले निशुल्क न . 1800-11-2356 का प्रचार – प्रसार लगातार 05 जून 2025 करेगी ताकि लोग तंबाकू के कहर से एवं बच्चे इसके जाल से बच सके।

Post a Comment
Close Ads
📢 अपना बिज़नेस 15 राज्यों में फैलाएं!
द ट्राइबल पोस्ट पर विज्ञापन देकर लाखों पाठकों तक पहुँचें।
📞 संपर्क करें