देवास। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सूचारू सुनिश्चित करने को लेकर
अभिभाषक राजेंद्र बापट ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं नगर निगम आयुक्त
को सूचना पत्र लिखा है। श्री बापट ने पत्र के माध्यम से बताया कि इंदौर से
भोपाल चौराहे के मध्य अंदाजन 12 प्रमुख चौराहा जैसे टाटा, मधु मिलन, विकास
नगर, जवाहर नगर, वन विभाग, जिला अस्पताल, इंदिरा गांधी प्रतिमा, अंबेडकर
प्रतिमा, लाल गेट शुक्रवारिया हाट, बस स्टेण्ड एवं भोपाल चौराहा बीच शहर
में स्थित हैं।
.jpg)
.jpg) |
|
जहां यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है। इनमें मात्र 4
स्थानों पर सिग्नल लगे हैं, जिसमें सही टाईमर सेट नही है। ना ही रोड पर
नियम अनुसार संकेतक व मार्किंग, ना हीं झेबरा क्रॉसिंग है। कुछ ही स्थानों
पर रोड पर मार्किंग की हुई है। कुछ यातायात की दृष्टि से अत्यधिक खराब हालत
में है। इनमें प्रमुखता से मधु मिलन चौराहा है यहां पर सिग्नल लगा है जो
कभी चालू नहीं हुआ। इसके उपरांत विकास नगर चौराहे से एक रास्ता सीधा बालगढ़
की ओर जाता है यह भी अत्यधिक महत्वपूर्ण चौराहा है। इस पर कोई सिग्नल नहीं
है न यातायात की दृष्टि से संकेतक चिन्ह, इसके बाद कैला देवी और जवाहर नगर
के बीच बद्रीधाम चौराहा जहां चारों तरफ कॉलोनीयो के रहवासियों के आवागमन
का दबाव इंदौर से सर्विस रोड और पुल के नीचे से आने वाले एवं जाने वाले
वाहनों का दबाव रहता है। वहां पर भी कोई यातायात कर्मी, सिग्नल एवं अन्य
किसी प्रकार से यातायात को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु व्यवस्था नहीं
है। वन विभाग के सामने से कालानीबाग की ओर जाने वाला रास्ता यहां जो
चौराहा है। वहां से सिविल लाइन होते हुए वन विभाग के सामने से निकलकर
इंदौर, देवास एवं कालानी बाग की ओर जाते है। वहां पर भी यातायात बेतरतीब
यहां भी यही हाल, शुक्रवारिया हाट के सामने लालगेट वहां वर्तमान व्यवस्था
जो यातायात को सुगम सुचारू बनाने के लिए की गई है। वह सुगम सुचारू तो नहीं
बनी किंतु उसके कारण वहां की आवजाही काफी बाधित हो रही है। यहां पर लगा हुआ
सिग्नल अब किसी काम का नहीं, बस स्टेण्ड पर कोई सिग्नल नहीं चारों तरफ से
बस यातायात का भारी दबाव, अव्यवस्था भोपाल चौराहा के हाल भी बेहाल है।
देवास शहर का प्रमुख मार्ग उसे पर इतने सारे चौराहे यातायात का इत्यादि
दबाव और यातायात की सुगम सुचारु व्यवस्था न होने के कारण आम नागरिकों को
अत्यधिक परेशानी का सामना प्रतिदिन करना पड़ रहा है।
श्री वर्मा ने कहा कि
मैं देवास का नागरिक होने एवं एक अभिभाषक के नाते इन समस्याओं से
व्यक्तिगत और रूबरू करा रहा हूं। आपकी और जिनका दायित्व देवास शहर की
यातायात व्यवस्था को सुगम सुचारू एवं जनहित की दृष्टि से सुविधाजनक बनाने
का है। अपेक्षित है कि इस सूचना पत्र की प्राप्ति के एक माह की अवधि के
अंदर आवश्यक सभी स्थानों पर सिग्नल की व्यवस्था हो, यातायात के प्रभावित
सभी संकेतक लगे हो, यातायातकर्मी की आवश्यकता अनुसार ड्यूटी, भारी दबाव
वाले यातायात के चौराहों पर लगी हो यह कृपया सुनिश्चित करें।