वार्षिक साधारण सभा के आयोजन हेतु महाराणा पुंजा भील जन कल्याण संगठन की बैठक का आयोजन
May 21, 2025
संवाददाता गेंदालाल माकोडे़। धामनोद (धार)। महाराणा पुंजा भील जन कल्याण संगठन के पदाधिकारीगण, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यगण, संस्थापक व आजीवन सदस्यगण। वार्षिक साधारण सभा के आयोजन तथा आय व्यय पर चर्चा हेतु 24-5-2025 शनिवार को समय 12:00 बजे भील समाज धर्मशाला मुसाखेडी़ इंदौर में बैठक आयोजित की गई है।
जिसमें पदाधिकारियों द्वारा बैठक के लिए सभी सदस्यगण दिनांक व समय पर उपस्थित होकर चर्चा में सहभागी बनने एवं सुझाव देंने को कहा गया।