खातेगांव - कन्नौद विधानसभा क्षेत्र में अनेकों अवैध गतिविधियां एवं सरकारी योजनाओं से वंचितों की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सौंपेंगे ज्ञापन
May 22, 2025
पूर्व विधायक कैलाश कुंडल एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा 23 मई को क्षेत्र में अनेक ज्वलंत समस्या हल हेतु, SDM को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा...देवास (मप्र)। खातेगांव कन्नौद विधानसभा क्षेत्र के सभी आमजनों एवं कांग्रेस परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार दिनांक 23 मई को दोपहर 3 बजे महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम के ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी खातेगांव को दिया जाना है।जिसमें प्रमुख रूप से मांग है - अघोषित बिजली कटौती, मूंग खरीदी के बारे में सरकार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जाना, अंधगति से दौड़ते डंपर व अन्य वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं होने पर कोई दंडात्मक कार्यवाही न होना, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र- छात्राओं को पिछले कई वर्षों से छात्रवृत्ति नहीं मिलना, डायरी सिस्टम से सभी ग्रामों में अवैध शराब की बिक्री, जिले में एक भी रेत खदान की नीलामी नहीं होने के बावजूद सैकड़ों डंपर रेत का परिवहन होना, कुछ ग्राम से ग्राम की दूरी मात्र 1 से 3 किलोमीटर है लेकिन सड़क न होने से ग्रामवासियों को आवागमन कि परेशान होना जैसे कई गंभीर समस्याओं पर सरकार एवं जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आम जन की आवाज को बुलंद करने का अनुरोध किया गया है।