HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

79 वा स्वतंत्रता दिवस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेराड में बड़े हर्षोल्लास से मनाया

संवाददाता नाथूलाल सालवी 

दिनांक 15/08/2025

सलूम्बर ।  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेराड में 79 वा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम  पुष्कर लाल माली की अध्यक्षता में एवं जसवंत सिंह मीणा सरपंच साहब के मुख्य आतिथ्य में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। बालकों द्वारा विभिन्न देशभक्ति से ओत प्रोत नृत्य, गीत ,नाटक आदि प्रस्तुत किए गए ।सभी उपस्थित नागरिक महानुभावों एवं बालक- बालिकाओं द्वारा मतदान की शपथ ली गई। विद्यालय विकास हेतु भामाशाह ललित जोशी , रोड़ीलाल पटेल, विष्णु चौबीसा, विजय राम टेलर , लक्ष्मी लाल पटेल , नारायण पटेल द्वारा 20 स्टूल 20 टेबल कुल 120 स्टूल - टेबल विद्यालय को देने की घोषणा की गई जिसमें वरिष्ठ अध्यापक  दिनेश कुमार सालवी का भामाशाह को प्रेरित करने में विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर उपसरपंच  ललित सेवक,  देवीलाल पटेल (पी टी ए अध्यक्ष), गोविंद पटेल,  नरेंद्र पटेल, गौतम लाल पटेल, हीरालाल कलाल , शिवराम पटेल, ललित पटेल , प्रवीण पटेल, गौतम लाल पटेल, प्रकाश जैन, पूजा लाल मीणा , भीमराज पटेल एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। संचालन वरिष्ठ अध्यापक विद्यासागर द्वारा किया गया। 


Post a Comment