कांग्रेस सेवादल की बैठक सलूम्बर में आयोजित।
संवाददाता मांगीलाल सालवी
दिनांक 19/08/2025
सलूम्बर। सलुम्बर काँग्रेस ऑफिस पर सेवादल जिला अध्यक्ष शिव सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई जिसमें आगामी 23 अगस्त से 25 अगस्त तक होने वाले प्रशिक्षण शिविर पर चर्चा की गई। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व cwc सदस्य रघुवीर सिंह मीणा रहे। विशिष्ट अतिथि सेवादल प्रभारी मोहन हटेला दया लाल चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह pcc सदस्य परमानंद मेहता नगर काँग्रेस अध्यक्ष सुनील सेवक बरोडा मंडल अध्यक्ष रमेश चौबीसा सत्य पाल सिंह बड़ावली परसराम सेरिया मांगी लाल सेवक मनोज कडुणी महिला पदाधिकारी कुंज बाला ताजावत भवर सिंह जगदीश मीणा बरोडा सहित सेवादल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक मे शिविर आयोजित करने को लेकर विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई।
रघुवीर सिंह मीणा बताया कि सेवादल देश का पहला सामाजिक सरोकार से जुड़ा सबसे बड़ा संघटन था, लेकिन कालांतर में इसी संगठन से अलग हुए संघटन मजबुती से आगे बढ़ रहे है। सेवादल को मजबुती प्रदान करने में मैं सबसे आगे रहूंगा। अब सेवादल को मजबूत करने का समय आगया है। आज राहुल गांधी जी ने देश की जनता के सामने सच को लाकर खड़ा कर दिया है। हमे राहुल जी के हौसले को बढ़ाना है हर कदम पर उनके साथ रहना है। उनकी हर एक बात को आम जनता के बीच लेकर जाना है। इसी क्रम में हमे इस प्रकार के शिविर आयोजित कर कार्यकर्ता को तैयार करना चाहिए, जिससे आने वाले समय में काँग्रेस को व हमारे नेता राहुल गांधी जी को मजबूती प्रदान कर सके। सुनील सेवक ने धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि काँग्रेस को फील्ड में बैठे मूल कार्यकर्ता से जुड़ने का सेवादल एक अच्छा माध्यम है वास्तविक में काँग्रेस के लिए समर्पित कार्यकर्ता ही इस प्रकार के शिविर में भाग लेता है। इस मौके पर सेवादल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने शिविर को सफल बनाने पर जोर दिया।