Type Here to Get Search Results !

Comments

पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

बकरी पालनकारी का फोटो खींच कर दूसरे को दिया आर्थिक अनुदान, जरूरतमंद आदिवासियों को नहीं मिला योजनाओं का लाभ

संवाददाता, रोहित भोई। 

संबलपुर (ओडिशा)। संबलपुर जिले नाकटीदेउल तहदिल अंतर्गत गिरीश चंद्रपुर ग्रामपंचायत, गौडपाली फुटबॉल फील्ड में एक बैठक जल विभाजीका मिशन द्वारा हुआ था।सभा संचालन से पहले ही उपस्थित महिला पुरुष होहल्ला कर के घोटाले के बारे में प्रतिवाद किया। क्योंकि गौडपाली गांव का बकरी पालनकारी रसानंद नायक का बकरी हाउस और वेजिटेबल खेती की फोटो खींच कर दूसरे लोक का बैंक एकाउंट पर सरकारी सहायता राशि प्रदान किया।



अपना प्रतिक्रिया रसानंद नायक दिया है। जो लोग का कोई बकरी नहीं है उसको पैसा मिला है। जो गरीब आदिवासी महिला पुरुषों कुछ खेती बाड़ी बकरी पालन कर रहे हैं उसको आवश्यक सहायता नहीं मिली। सभा में बैठे हुए समस्त सदस्य सदस्या आवाज उठाई गई है, की अगले दिन में ऐसा दोबारा गलती ना करने पर वाटरशेड अधिकारी ए पी डी सौरभ कुमार साहू और संपादक सुबास देओ को लगाई चेतावनी। अशोक मलिक बताया कि जिसका 3 हजार रुपया पहले से ब्लॉक एकाउंट से जमा होगा, उनको 15 हजार रुपया मिला। परन्तु बाद में फलाना करना है ढिमका करना है बोल के हिताधिकारी से टोटल पैसा जबरदस्त कलेक्शन करके संपादक ले जाता है।मिली भगत में कुछ घोटाला बुराई काम हुई है। आज तक वाटरसेड कमिटी द्वारा प्रति महीना में मीटिंग नहीं हुई। संचालक द्वारा मनमानी काम किया है। एपीड़ी सौरभ साहू उनका कहना है कि जिसका पास कोई बकरी पालन नहीं है। रुपया वापस रिकवरी करेगा अथवा बकरी खरीद कर के पालन करेगा। गांव का विकास सब लोग मिलजुल के करेंगे और कृषक कल्याण के लिए वाटर शेड डेवलपमेंट फंड अनुदान राशि में 20% अर्थ हिताधिकारी को जमा करना होगा।बाकी लोगोंको जितना जल्दी हो सके उसके पास सहायता प्रदान करनेके लिए अधिकारी को उपस्थित महिला पुरुषों लगाई गुहार।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Our Services
यह वेबसाइट CG HOST द्वारा बनाया गया है। अगर आप भी किसी भी प्रकार की वेबसाइट सस्ते दामों में बनवाना चाहते हैं तो आज ही संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर।

ख़बर के नीचे विज्ञापन

Center 01 AD SPACE विज्ञापन