HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 8435151023

कक्षा 10वीं, 12वीं में अच्छे अंक लाकर ईशिका एवं उत्कर्षा ने किया गांव लाड़कुई का नाम रोशन

सीहोर (भोपाल)। ग्राम लाड़कुई तहसील भेरूंदा (नसरूल्लागंज) जिला सिहोर मेहरा परिवार और समाज का नाम रोशन किया। हरिप्रसाद मेहरा ग्राम लाड़कुई पू्र्व बी आर सी नसरूल्लागंज भेरूंदा जिला सीहोर ने बताया कि ईशिका पिता योगेश मेहरा ने लाड़कुई मा.शि.मंडल भोपाल से कक्षा 12वीं कला विषय में 500 में से 446 नं लाकर ग्राम लाड़कुई तहसील भेरूंदा जिला सीहोर से 89.2% प्रतिशत अंक लाकर समाज परिवार का नाम गौरवान्वित किया।

वहीं ईशिका पिता योगेश मेहरा ग्राम लाड़कुई हरिप्रसाद मेहरा पूर्व बी आर सी नसरूल्लागंज (भेरूंदा) के सुपुत्र है। उनकी पोतियों ने 10वीं, 12वीं में अच्छे अंक लाकर परिवार और समाज क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इन उपलब्धियों पर समाज परिवार एवं रिश्ते दार गौरवान्वित है। भविष्य में अच्छे प्रशासनिक पद पर पहुंचे, यही अभिलाषा एवं आकांक्षा है। कक्षा 10 वीं उत्कर्षा योगेश मेहरा ने 500 में से 414 अंक लाकर 82.8% प्रतिशत बनाकर परिवार समाज और माता-पिता का नाम रोशन किया। दोनों बालिकाओं को समाज परिवार की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही है।

Post a Comment
Close Ads
📢 अपना बिज़नेस 15 राज्यों में फैलाएं!
द ट्राइबल पोस्ट पर विज्ञापन देकर लाखों पाठकों तक पहुँचें।
📞 संपर्क करें