HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

सीओ तृप्ति विजया कुजूर ने मांडू में 35वें अंचलाधिकारी के पद पर दिए योगदान

कुजू|मांडू प्रखंड सह अंचल कार्यालय मांडू में तृप्ति विजया कुजूर  मांडू के 35वें अंचलाधिकारी के रूप में प्रभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वे खूंटी जिले के अड़की प्रखंड में अंचलाधिकारी के रूप में पदस्थापित थी। उन्होंने निवर्तमान सीओ बिमल कुमार सिंह से कार्यभार ग्रहण किया।


बिमल कुमार सिंह का स्थानांतरण गढ़वा जिला में किया गया है। विदाई के अवसर पर कर्मचारियों और अधिकारियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके कार्यकाल की सराहना की। शुक्रवार को प्रभार ग्रहण के पश्चात तृप्ति विजया कुजूर ने कहा कि मांडू प्रखंड के समुचित विकास एवं पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था को प्राथमिकता दी जायेगी। भूमि विवादों के निपटारे, राजस्व संग्रहण एवं आपदा प्रबंधन कार्यों में सक्रियता लाई जायेगी। इस अवसर पर प्रखंड के कई कर्मी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे एवं नवपदस्थापित सीओ को शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment