राजकीय सम्मान के साथ हुआ जवान का अंतिम संस्कार
संवाददाता नाथूलाल सालवी
दिनांक 27/08/2025
झल्लारा आमलवा। सलूंबर जिले के प्रसाद पुलिस थाने पर कार्यरत पुलिसकर्मी गोपाल मीणा का सड़क हादसे में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार गोपाल मीणा तामील कराकर प्रसाद थाना जा रहे थे। इसी दौरान खाटीबोर में एक बोलेरो पिकअप ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव अमालवा पहुंचाया गया। जहां पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पुलिस जवानों द्वारा हवाई फायर कर दिवंगत साथी को "गार्ड ऑफ ऑनर" दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक एन दिवंगत पुलिसकर्मी के परिजनों से मुलाकात कर असहनीय दुख पर संबल जताया और हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। दिवंगत पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि अर्पित करने सराड़ा डिप्टी चांदमल सिंघारिया, झल्लारा थानेदार, DST टीम के राकेश कुमार सहित पुलिसकर्मी, जवान, धरियावद विधायक थावरचंद डामोर, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह, सांसद प्रत्याशी प्रकाश मीणा झल्लारा प्रधान धुलीराम मीणा एवम् ग्रामीण मौजूद रहे।