HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम कायागांव में किया गया नवनिर्मित चबूतरे का लोकार्पण।

संवाददाता  कपिल भुसारे हरदा/मध्यप्रदेश।

हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ग्राम कायागांव पहुंचकर ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनके हाल-चाल जाने। इसके पश्चात विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम कायागांव में ग्रामवासियों की मांग पर विधायक निधि की वर्ष 2024-25 की 02 लाख रुपये की राशि से सार्वजनिक चबूतरे का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था। जिसका निर्माण कार्य पूर्ण होने पर हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों व ग्रामवासियों के साथ मिलकर फिता काटकर सार्वजनिक चबूतरे का लोकार्पण किया।


ग्राम को मिली उक्त सौगात के लिए ग्रामवासियों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम कायागांव के निवासी छात्र संजीव सारण एवं दीपक स्याग जो कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश (लंदन) जाने वाले है। उन्हे माला पहनाकर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन सांई, देवीलाल बिश्नोई, रामस्वरूप बिश्नोई, सुरेन्द्र बिश्नोई, विमल बिश्नोई, विनोद बिश्नोई, अनिल सूरमा, प्रेरक सारन, मनोहर ठाकुर, संतोष, माखनलाल चौरे, योगेश विश्नोई, सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment