HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

महाराणा पुंजा भील जन कल्याण संगठन और आदिवासी सहकारी साख संस्था मर्यादित इंदौर संभाग इंदौर की संयुक्त बैठक महेश्वर मे।

प्रदेश संवाददाता गेंदालाल माकोडे़  

5 अक्टूबर को महाराणा पुंजा भील जन कल्याण संगठन मध्य प्रदेश तथा आदिवासी सहकारी साख संस्था मर्यादित इंदौर संभाग इंदौर की संयुक्त बैठक का आयोजन एकलव्य आदिवासी भील सेवा समिति महेश्वर एवं आत्म निर्भर कृषक समिति महेश्वर के तत्वावधान मे 12 अक्टूबर 25रविवार को 11बजे आदिवासी समुदायिक भवन शासकीय चिकित्सालय परिसर महेश्वर जिला खरगोन में आयोजन किया जा रहा है,जिसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक सर्वांगीण विकास एवं अर्थ-व्यवस्था को मजबूत करना है प्रथम चरण में अर्थव्यवस्था,कृषि,शिक्षा-स्वास्थ्य एवं व्यापार पर चर्चा होगी। जिसमें समाज के सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी और कार्यरत अधिकारी -कर्मचारी, जन प्रतिनिधि गण, पंच, सरपंच,जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य,  जिला पंचायत सदस्य के साथ ही बुद्धिजीवी, कृषक , मजदूर व्यक्ति अपने विचार व्यक्त करेंगे। अतः अधिक से अधिक समाज बंधु बैठक मे भाग लेकर समाज उत्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज करावें।




Post a Comment