HEADLINE
Dark Mode
Large text article
📢 अपने बिज़नेस को 20,000+ विजिटर्स तक पहुँचाएं! द ट्राइबल पोस्ट – आपके ग्रोथ का भरोसेमंद साथी
📞 कॉल करें: 7697767059

टीमाचा के ग्रामवासियों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने को ज्ञापन सौपकर ग्राम में सड़क मार्ग निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की गई।


संवाददाता  कपिल भुसारे 

 हरदा/ मध्यप्रदेश। ग्राम पंचायत नीमसराय के ग्राम टीमाचा के ग्रामवासियों द्वारा हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने के निवास पर पहुँचकर उनसे मुलकात कर ग्राम में स्कूल के पास ढोलगांव वेडियाव सड़क मार्ग निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की गई। ग्रामिणजनों को आवागमन में हो रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा एवं हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर उक्त सड़क मार्ग को कार्य योजना में शामिल कर अतिशीघ्र निर्माण कार्य कराये जाने हेतु निर्देशीत किया गया।


इस दौरान ग्राम के पुरूषोत्तम, नेमीचंद, तुकाराम, विष्णु, श्यामलाल, मंशाराम सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment