आयशर वाहन से २६३ पेटी अवैध शराब जप्त, इंदौर का युवक धराया
धार। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर अवैध शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार सुबह नौगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जेतपुरा फाटे के पास एक आयशर वाहन को रोककर जांच की, जिसमें लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त की गई। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा दो दिनों में की गई दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
अवैध शराब के तस्कर प्लास्टिक के दानों से भरी बोरियों के नीचे शराब की खेप को छिपाकर ले जा रहे थे। जेतपुरा फाटे पर पुलिस ने आयशर वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब पाई गई। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
प्रारंभिक पूछताछ में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था। अवैध शराब के इस नेटवर्क से जुड़े और भी लोग हो सकते हैं, जिनकी जानकारी जल्द सामने आ सकती है। दो दिन पहले ही नौगांव पुलिस ने दो पीकअप वाहनों से भी लाखों की अवैध शराब जब्त की थी। लगातार हो रही इन कार्रवाईयों से साफ है कि इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन शराब तस्करों के लिए एक प्रमुख मार्ग बन गया है।
जानकारी के अनुसार नौगांव थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर फाटे के समीप आयशर वाहन क्रमांक एमपी-41 जीए- 2669 को रोका गया था, वाहन के पीछे प्लास्टिक दानों की बोरिया भरी हुई थी, जब पुलिस जवानों ने बोरियों को हटाकर देखा तो उसमें 200 पेटी बीयर और 63 पेटी व्हिस्की भरी हुई थी। पुलिस ने मौके से उक्त शराब को जप्त कर आयशर वाहन के चालक गणेश पिता नेतराम निवासी सिरोंजा विदिशा हाल मुकाम परदेशीपुरा इंदौर को गिरफ्तार कर आबकारी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मामले में आयशर वाहन के चालक गणेश से पुछताछ कर रही है कि उसे यह शराब क खेप किसने दी थी और वह उसे लेकर कहा जा रहा था, जिससे अवैध शराब से जुडे नेटवर्क का भी खुलासा होगा।
नौगांव थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि मुखबिर से टीम को सूचना मिली थी कि इंदौर की और से एक आयशर वाहन आ रहा है जिसमें कचरे के नीचे अवैध शराब भरी हुई है, सूचना पर जेतपुरा फाटे पर घेराबंदी की गई। आयशर वाहन को रोककर विधिवत तलाशी ली गई तो उसमें अवैध रुप से शराब छिपाई गई थी। मौके से 200 पेटी बीयर और 63 पेटी व्हीस्की जप्त की गई है, मौके से चालक को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।